Mahadev Ka Gaurakhpur Teaser: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन का फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, लुक देख फैंस हुई बेकाबू!

– Mahadev Ka Gaurakhpur Teaser

Mahadev Ka Gaurakhpur Teaser: भोजपुरी के सुपरस्टार और वर्तमान में विधानसभा सांसद अभिनेता रवि किशन काफी लंबे अरसे बाद अपने नए भोजपुरी फिल्म का टीजर लॉन्च किए हैं। इस फिल्म का टीजर देख लोग काफी उत्साहित हैं। आपको बता दूं कि सुपरस्टार रवि किशन फिलहाल अभी राजनीतिक में व्यस्त हैं, इन सब के बावजूद वह अपने भोजपुरी फैंस के लिए अपने फिल्म महादेव का गोरखपुर (Mahadev Ka Gaurakhpur Teaser) का टीजर शुक्रवार को यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, लोगों का इस पर जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है।

आपको बता दूं कि इस टीजर में रवि किशन जबरदस्त अवतार में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दो कि यह फिल्म हिंदी, भोजपुरी, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषा में एक साथ रिलीज होने वाली है। फिल्म महादेव का गोरखपुर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दूं कि इस फिल्म में रवि किशन एक बिल्कुल नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। यदि आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इस फिल्म की रिलीज (Mahadev Ka Gaurakhpur Release Date) डेट का इंतजार होगा तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

– Mahadev Ka Gaurakhpur Teaser

Mahadev Ka Gaurakhpur Teaser

आपको बता दूं की फिल्म महादेव का गोरखपुर का टीजर शुक्रवार शाम को मेकर्स ने यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। इस पर लोगों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। टीजर में रवि किशन दो लुक में नजर आ रहे हैं। एक लुक में रवि किशन रौद्र रूप महादेव का अंश के रूप में दिखाई देते हैं, तो दूसरे लुक में पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म का टीजर देखने से पता चलता है, कि इस फिल्म में दो कालखंड की कहानी दिखाई गई है, फिल्म के टीजर में साल 1727 की घटना का जिक्र किया गया है, जिसमें मुजफ्फर खान के हमले को जिक्र किया गया है।

आपको बता दूं कि भोजपुरी किया जबरदस्त फिल्म साबित होने वाली है। इस फिल्म का टीजर देखने से पता चलता है, कि इसमें जबरदस्त का एक्शन ड्रामा होने वाला है। वही इस फिल्म के लिए भोजपुरी दर्शक इसके अलावा रवि किशन के जितने भी फैंस हैं, इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Mahadev Ka Gaurakhpur Story

इस टीजर में बताया गया है, कि इस संसार में मात्र दो चीज ही शाश्वत है। एक अच्छाई और बुराई जो कभी नहीं मरते अमर है। पुण्य जन्म होते रहता है, सारी रात में और समस्त जीवन महाकाल का बताया गया है। रवि किशन के किरदार को महादेव का अंश बताया गया है। जैसा कि आप सबको पता है, कि महादेव के कितने बड़े भक्त हैं। अभिनेता रवि किशन वहीं दूसरे लुक में रवि किशन एक दमदार पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखाई देते हैं।

नामभूमिकाभाषाभूमिकाएं
प्रमोद पाठकहिंदी
लालतेलुगु
राजश्री पोनप्पाकन्नड़
किशोरतमिल
मानसी सहगलपूर्व मिस दिल्ली
सुशील सिंह
विनीत विशाल
रविशंकर खरे
राज प्रेमीभोजपुरी
राजेश मोहननफिल्म के निर्देशकफिल्म की कहानी – सनारायण ने लिखी है
प्रीतेश शाहफिल्म के निर्माता
सलिल शंकरनफिल्म के निर्माता
अरविंद सिंहडीओपी
अगम अग्रवालसंगीत
अखिलेश रायफिल्म प्रोडक्शन हेड
Mahadev Ka Gaurakhpur Teaser

टीजर में दिखाया गया है, कि पुलिस अधिकारी कहता है यूपी में दो हफ्ते के अंदर कोई बड़ा अटैक प्लान किया जा रहा है। बाद में रवि किशन की एंट्री पुलिस अधिकारी के रूप में होती है।

रवि किशन इस फ़िल्म को लेकर हैं काफ़ी उत्सुक

आपको बता दूं कि अभिनेता रवि किशन अपने इस अपकमिंग फिल्म के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। वह कहते हैं की फिल्म महादेव का गोरखपुर एक शानदार फिल्म बनी है, इस फिल्म में महादेव शिव जी के जी भव्यता और आस्था के साथ स्तुति की गई है, वह अल्कल्पनीय है।

ऐसा वर्णन पहले किसी फिल्म में नहीं हुआ है। महादेव जी ने मुझे इस फिल्म के लिए खुद चुना है, यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है, और इस फिल्म की रिलीज की डेट की घोषणा जल्द ही की जायेगी।

Leave a Comment