OnePlus12 का 108MP का धमाकेदार फ़ोन लॉन्च होने वाला है आएं जानते है कब और कितनी कीमत में !!

– OnePlus 12

OnePlus12 का 108MP का धमाकेदार फ़ोन लॉन्च होने वाला है आएं जानते है कब और कितनी कीमत में !!

OnePlus 12 Launch Date  : कंपनी द्वारा वनप्लस 12 की अपेक्षित लॉन्च तिथि का संकेत दिया गया है, जिससे इस आगामी फोन के संभावित रिलीज समय सीमा के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं। लीक सामने आए हैं, जिसमें इसके कैमरे, बैटरी और परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी सामने आई है। यदि आप एक नए फोन के लिए बाजार में हैं, तो वनप्लस 12 लॉन्च तिथि और विशिष्टताओं का पता लगाना उचित है। विशेष रूप से, रियर कैमरे में प्रभावशाली 108MP रिज़ॉल्यूशन होने की उम्मीद है, और फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। विस्तृत विवरण प्राप्त करने के लिए, इस पूरे लेख को पढ़ें।

OnePlus 12 Launch Date के काफी फीचर्स लीक में सामने आ गये है, Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 के दमदार चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, साथ ही इसमें एक बड़े बैटरी के साथ 100W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है, साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल जाते है, इस फ़ोन में ऐसे ही कई सारे फीचर्स है जो की निचे दिए गए टेबल में है.

OnePlus 12 में 6.73 इंच का बड़ा LPTO AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1440 x 3412px रेजोल्यूशन और 550ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा, जिससे फ़ोन का गेमिंग परफॉरमेंस स्मूथ और फास्टर हो जाता है.

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorYes, On Screen
Display
Size6.73 inches
TypeColor LPTO AMOLED Screen
Resolution1440 x 3412 pixels
Pixel Density550 ppi
Brightness1500 Nits
Refresh Rate144Hz
Touch Sampling Rate480Hz
Display TypePunch Hole, Curved Display
Camera
Rear Camera108MP+48MP+50MP Triple Camera Setup
Video Recording8K, 4K, 1080p
Front Camera32MP
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3
Processor3.3 GHz, Octa Core Processor
Ram12 GB
Internal Memory256 GB
Memory Card SlotNo
Connectivity
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
BluetoothYes, v5.3
WiFiYes,
USBMass storage device, USB charging
Battery
Capacity4800 mAh
Charger100W flash charger, 50W wireless
Reverse ChargingYes

OnePlus 12 Battery & Charger

OnePlus के इस प्रीमियम फ़ोन में एक बड़ा 4800 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, साथ ही यह फ़ोन 50W का वायरलेस चार्जर भी सपोर्ट करता है.

OnePlus 12 में 108MP+48MP+50MP का रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा, इसमें पनोरमा, टाइम लैप्स, नाईट मोड, HDR और स्लो मोशन के साथ और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलेंगे, इससे 8K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 4K @ 30 fps पर विडियो रिकॉर्डिंग हो सकता है.

OnePlus 12 Ram & Storage

OnePlus के इस फ़ोन को फ़ास्ट और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB का रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें कोई मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जायेगा.

OnePlus 12 Launch Date

कम्पनी ने अपने इन्स्टाग्राम पेज पर स्टोरी लगते हुए इस फ़ोन के लांच डेट के बारे में हिंट दिया है, न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स का कहना है की यह फ़ोन भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में 22 जनवरी 2024 को लांच किया जा सकता है, फ़िलहाल कम्पनी द्वारा लांच डेट के बारे में कोई लिखित सुचना नहीं दी गयी है.

OnePlus 12 Price in India

टेक्नोलॉजी जगत की नामी वेबसाइट smartprix द्वारा बताया जा रहा है की इस फ़ोन की कीमत ₹69,999 से शुरू हो जाएगी, जो की इसके शुरुवाती वेरिएंट के कीमत है.

Also Read this article for your knowledge :

Leave a Comment